नारायणपुर पुलिस ने मवेशी लदे दो वाहनों को किया ज़ब्त
नारायणपुर (जामताड़ा): शुक्रवार को नारायणपुर पुलिस ने गोविंदपुर -साहिबगंज मुख्य मार्ग के थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर के समीप मवेशी लदे दो पिकअप वैन को पुलिस ने ज़ब्त कर लिया !प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को डब्लू बी 37 डी 8781 व डब्लू बी 37 डी 8502 नम्बर की दोनों पिकअप वैन में चार भैस, दो गाय एवं पांच बछड़े लादकर बिहार के बख्तियारपुर से पश्चिम बंगाल के आसनसोल ले जा रहे थे । जिसकी सूचना मिलते ही नारायणपुर पुलिस ने दोनों मवेशी लदे वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया व थाना ले आए ! वहीँ मामले में नारायणपुर पुलिस ने बताया कि जब्त किए गए दोनों मवेशी लदे वाहनों की जांच पड़ताल की जा रही है जनचौपरांत मामला स्प्ष्ट हो पायेगा !
फ़ोटो1:नारायणपुर पुलिस द्वारा ज़ब्त किए गए मवेशी लदा वाहन !