निजाम खान
*घर से बाहर निकलने पर मास्क का करें इस्तेमाल, सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ भाड़ करने से बचे:- उपायुक्त जामताड़ा*
*अपने अपने घरों में रहने के साथ सामाजिक दूरी का अनुपालन करें साथ ही साफ-सफाई पर विशेष रूप से ध्यान दे:- उपायुक्त जामताड़ा*
उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार(भा.प्र.से.) के द्वारा बताया गया कि भीड़ भाड़ आबादी वाले क्षेत्रों में सरकार/जिला प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन करें ताकि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके। यदि सरकार/जिला प्रशासन के निर्देशों को पूरी तरह परहेज न बरती तो कोरोना संक्रमण की प्रबल संभावना हो जायेगी, जो कि हम सभी के स्वास्थ्य सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से उचित नहीं है।
सभी जिले वासियों से अनुरोध है कि अपने घरों से बाहर न निकलें अगर बहुत जरूरत है तो ही घरों से निकलें।पूरे चेहरे और नाक को अच्छे से मास्क/रूमाल/गमछा/साफ कपड़े से ढंक कर रखें। स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखते हुए अपने हाथो को साबुन/ हैंडवॉश/सेनीटाइजर से अवश्य साफ करें।
जिला प्रशासन द्वारा कोरोना के प्रसार पर रोक लगाने का अपने हर स्तर से हरसंभव प्रयास किया जा रहा है और जिला प्रशाशन कुछ हद तक सफल भी हुआ है अभी जामताड़ा जिला में एक भी कोरोना संक्रमण मरीज नहीं है। फिर भी हमलोग को सचेत रहने की आश्यकता है।साथ ही जिलेवासियों का सहयोग अतिमहत्वपूर्ण है।
उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) ने बताया की अनलाक वन में कुछ जरूरी शर्तों के साथ कुछ छूट दी गई है। इस छूट का मतलब ये कतिय नहीं है की कोरोना वायरस का संक्रमण समाप्त हो गया है।
हमें अब और सतर्कता के साथ ही इससे लड़ना होगा। परिवार के बच्चों व वृद्ध सदस्यों का विशेष ख्याल रखना होगा क्योंकि संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा इसी वर्ग में है। बेवजह सड़कों पर निकलने से बचे।
सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें ताकि संक्रमण के ख़तरे को कम किया जा सके। कुछ दिनों से ऐसा देखा जा रहा है कि भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और भी ज़्यादा महत्तपूर्ण हो गया है।
उपायुक्त जामताड़ा ने बताया की खांसते और छींकते वक्त टिश्यू/रुमाल का इस्तेमाल करना चाहिए, बिना हाथ धोए अपने चेहरे को न छूवे और संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचे इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। एक दूसरे से दूरी बनाए रख कर बात करे, हाथ न मिलाएं। कोरोना संक्रमण से एकमात्र बचने का उपाय सोशल डिस्टेंस का अनुपालन है।