क्रिकेट टूर्नामेंट में चम्पापुर की टीम विजय
नारायणपुर(जामताड़ा): एसएसडी क्लब दीघारी द्वारा आयोजित चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का बुधवार को समापन हुआ। जिसमें 14 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच कोयडीहा और चंपापुर के बीच खेला गया। जिसमें कोयडीहा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 49 रन बनाए जबकि चम्पापुर ने 7 ओवर 4 गेंदों में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। फाइनल मैच की मुख्य अतिथि दीघारी मुखिया कल्पना हेम्ब्रम थीं। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन होने से लोगों में एकता और अनुशासन का विकास होता है। वहीं समाज सेवी सहाबुद्दीन अंसारी ने कहा कि खिलाड़ी जज्बा और जुनून बनाए रखें। वहीँ क्लब के सदस्यों ने बताया कि खेल के दौरान कोविड 19 सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा गया !वहीँ क्लब द्वारा फाइनल विजेता को आठ हजार रुपया और उप विजेता को पांच हजार रुपया देकर सम्मानित किया।मौके पर क्लब के अध्यक्ष सोहेल अंसारी,जब्बार अंसारी,गुड़ु अंसारी,दिलमोहमद अंसारी के टूनामेंट अहम सहयोग रहा।