बेल्डीह चर्च स्कूल प्रबंधन पर साक्ष्य मिटाने का आरोप, बिष्टुपुर थाना में अप्पु तिवारी ने की शिकायत
बेल्डीह चर्च स्कूल अपने कारनामों की वजह से आये दिन नये विवादों को न्यौता देने से नहीं चूकती। ताज़ा मामले में स्कूल की प्रिंसिपल, प्रबंधन समिति सहित सुरक्षाकर्मियों पर षड्यंत्रपूर्वक साक्ष्य मिटाने का आरोप लगा है। आजसू पार्टी के प्रवक्ता अप्पु तिवारी ने इस बाबत बिष्टुपुर थाना में बेल्डीह चर्च स्कूल के सचिव सुजीत चंद्र दास, प्रिंसिपल लिलियन पीटरसन, रिचर्ड एलेग्जेंडर, एस.पी.साहू, अशफ़ाक़ आलम समेत सुरक्षाकर्मियों और अन्य पर एकराय होकर षड्यंत्र के तहत साक्ष्य मिटाने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज़ करने के लिए शिकायत पत्र सौंपा है। अप्पु तिवारी ने अपने शिकायतवाद में लिखा है कि स्कूल के छात्र रिशांत ओझा पर हमला, ईलाज को लेकर बरती गई लापरवाही के अलावे वार्ता के दौरान बुलाकर मारपीट और धमकाने के साक्ष्य सीसीटीवी में कैद थे। सीसीटीवी के डीबीआर को स्कूल प्रबंधन के लोगों ने शाजिश के तहत ठिकाने लगाकर साक्ष्य को मिटा दिया है। जानबूझकर पुलिस को कई दिन बाद चोरी की सूचना दी गई। अप्पु तिवारी ने कहा कि बिष्टुपुर थाना अपेक्षित सहयोग नहीं कर रही है जबकि मामले में डीजीपी और कोल्हान डीआइजी के स्तर से कई बार आदेश जारी हो चुके हैं। कहा कि उनकी शिकायत पर पाँच महीनों के बाद भी आजतक बिष्टुपुर थाना ने अभियुक्तों के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज़ नहीं किया है और अब साक्ष्य भी मिटा दिये गये हैं। इस मामले में उन्होंने पहले भी कई बार बिष्टुपुर थाना के अनुसंधान पदाधिकारी और जिला शिक्षा विभाग को स्कूल परिसर में संलग्न सीसीटीवी के साक्ष्यों को जब्त करने का आग्रह किया था ताकि साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ नहीं हो सके, बावजूद इसके अभियुक्त अपने मनसूबे में सफ़ल रहें। बुधवार दोपहर को आजसू नेता अप्पु तिवारी ने बेल्डीह चर्च स्कूल के प्रबंधन से जुड़े लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज़ करने की शिकायत सौंपी है। पहले तो शिकायत रिसीव करने में बिष्टुपुर थाना के ऑन ड्यूटी अधिकारी लगभग एक घँटे तक आनाकानी करते रहें। बाद में ट्वीट करने और सीसीआर डीएसपी अरविंद कुमार को सूचना देने पर आवेदन रिसीव की गई। स्कूल प्रबंधन द्वारा साक्ष्य मिटाने की सूचना अप्पु तिवारी ने एसएसपी को भी दिया है।