नारायणपुर(जामताड़ा): नारायणपुर थाना क्षेत्र के पबिया(कोल्हर) में असंतुलित 407मालवाहक वाहन पलट गई जिसमें वाहन चालक बाल बाल बचे !प्राप्त जानकारी के अनुसार धनबाद जिला के एक मालवाहक 407 गोविंदपुर-साहिबगंज मुख्य सड़क से धनबाद से दुमका को जा रही थी कि तभी थाना क्षेत्र के पबिया(कोल्हर)के पास चालक ने अपना संतुलन खो दिया जिससे वाहन सड़क किनारे पलटी मार गई! गनीमत रहा कि चालक अपनी सूझ बूझ से सुरक्षित वाहन से बाहर निकल गए जिससे बड़ी अनहोनी होते होते टल गई !हलाँकि उक्त दुर्घटना में चालक को कोई चोट नही आई !