जिला पुलिस की एक टीम ने अनोखे चोर गैंग का पर्दाफाश कर उसके तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है चोरी के एंबुलेंस से चोरी का माल ढुलाई करने वाले इस गैंग को जगरनाथपुर में उस समय पकड़ लिया गया जब चेकिंग के दौरान पुलिस ने संदेह होने पर एंबुलेंस को रोका और उसकी तलाशी ली एंबुलेंस से पुलिस ने दो गैस सिलेंडर पाइप और चोरी के कुछ अन्य सामान जप्त किए हैं जिला पुलिस का कहना है की शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रही चोरी की लगातार घटनाओं के बाद इसे गंभीरता से लिया गया था सीनियर एसपी जमशेदपुर द्वारा कांड के उद्भेदन के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया था इस पुलिस टीम ने निगरानी रखते हुए गैंग का पर्दाफाश किया छानबीन के क्रम में पुलिस ने पाया की पकड़ा गया एंबुलेंस ही चोरी का है एंबुलेंस को चला रहा है युवक मोहम्मद हुसैन ने पूछताछ में इस बात का खुलासा किया कि जमशेदपुर के ग्रामीण इलाकों में शातिर चोर गैंग चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के लिए क्षेत्र में सक्रिय है खासकर घाटशिला और उसके आसपास के इलाकों में इस तरह की चोरी हुआ करती है 12 जून की रात्रि को वेलेरो एंबुलेंस चोरी की गई थी जिसमें मोहम्मद हुसैन विजय मुंडा उर्फ मोहम्मद राजू उर्फ राजू बंगाली और सूरज बहादुर थापा शामिल थे उसे चोरी की एंबुलेंस का इस्तेमाल चोरी के माल की ढुलाई में किया जा रहा था पुलिस ने तीनों से पूछताछ की है पुलिस को इस बात का भी पता चला है कि इस गैंग से कुछ और भी लोग जुड़े हुए थे अपराधियों ने उसका नाम भी पुलिस को बताया है पुलिस का कहना है कि पकड़े गए अपराधियों के बयान की पुष्टि कराई जा रही है और उसके साथ कौन लोग लिप्त थे इसका भी पता लगाया जा रहा है