संजय कुमार मंडल की रिपोर्ट
कर्माटांड़ (जामताड़ा): कर्माटांड़ प्रखंड के दुधनी गांव के सुमा देवी काला झरिया स्टेट बैंक में अपने खाते में हजार ,500 करके लगभग 1 लाख 5000 रुपया अपनी बेटी के शादी के लिए रखी थी लेकिन जब वह अपने खाते से काला झरिया स्टेट बैंक में कोई जरूरी काम के लिए ₹500 निकालने के लिए पर्ची भरके निकालने गई तब बैंक कैसियर ने बताया कि आपके खाते में मात्र ₹400 है। उक्त बातें पीड़िता सुमा देवी ने कही। पीड़िता ने दोषी पर प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है।