झारखण्ड में भाजपा प्रदेश कमेटी के गठन में सिख समुदाय से किसी को जगह न देना अनुचित- रविन्दर सिंह रिंकू
जमशेदपुर: कल झारखण्ड में हुए भाजपा के प्रदेश कमेटी के गठन में किसी भी सिख प्रतिनिधि को स्थान नहीं देने पर बीर खालसा दल के प्रदेश अध्यक्ष रविन्दर सिंह ‘रिंकू’ ने रोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ” झारखंड में सिखों की आबादी बहुत है और इस आधार पर सिख समुदाय से किसी को प्रतिनिधि बनाना चाहिए, लेकिन भाजपा प्रदेश कमेटी के गठन में सिखों को कोई स्थान नहीं दिया गया जो उचित नहीं है। सिख समुदाय सदा समाज के हित के लिए कार्यरत रहने के बावजूद उन्हें उपेक्षा का सामना करना पड़ता है। भाजपा में कई सिख कार्यकर्ता पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्यरत है किन्तु प्रदेश कमेटी के गठन में उनके साथ सौतेला व्यवहार किया गया है, जो पूरे सिख समुदाय के लिए अमान्य है।”