सीट गुड़ा थाना अंतर्गत कानू भट्ठा भुईयाडीह होल्डिंग नंबर 1284 मैं शुक्रवार की रात 24 वर्षीय नीतू देवी द्वारा आग लगाकर आत्महत्या कर लिया गया है नीतू देवी की शादी 2 वर्ष पहले नालंदा निवासी मुन्ना शर्मा उर्फ गौतम शर्मा के साथ हुई थी पति पत्नी के बीच अक्सर विवाद हुआ करता था 8 माह पहले गौतम शर्मा अपनी पत्नी नीतू देवी को उसके मायके कानू भट्ठा पहुंचा गया था नीतू देवी के पिता का नाम अरविंद शर्मा है उसके बाद से वह पत्नी से न तो कभी बात करता था और ना ही कभी उसे लेने आया इस बात से नीतू देवी तनाव में रहती थी कल शाम उसने अपने शरीर पर करासन तेल डालकर आग लगा ली जब तक उसे बचाने की कोशिश की गई वह गंभीर रूप से जल गई और घर में ही उसकी मृत्यु हो गई बाद में घटना की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है अभी तक इस मामले में किसी तरह का एफ आई आर या आपराधिक मामला दर्ज नहीं कराया गया है नीतू देवी के ससुराल वालों को भी उसके मृत्यु की सूचना भेज दी गई है पुलिस का कहना है कि आगे जिस तरह की शिकायत होगी दोनों पक्ष में से कोई भी पक्ष अगर लिखित शिकायत करेगा तो पुलिस कार्रवाई करेगी
पति-पत्नी के विवाद में पत्नी ने की आत्महत्या
Previous Articleओझा के चक्कर में ग्रामीण की सांप काटने से मौत
Next Article स्वर्णरेखा नदी में नहाने के क्रम में डूबने से मौत