नारायणपुर(जामताड़ा): नारायणपुर थाना क्षेत्र के चरकपानी गांव से पुलिस द्वारा गुरुवार को शव बरामदगी मामले में मृतक जितेन टुडू की माँ ने नारायणपुर थाने में गुरुवार देर शाम को एक लिखित आवेदन देकर मामले में किसी को दोषी नही ठहराया है ।जिसके बाद नारायणपुर पुलिस ने मामले में यूडी कांड संख्या 10/2020 दिनांक 02/07/2020 दर्ज कर लिए है !विदित हो कि गुरुवार को नारायणपुर पुलिस को ग्रमीणों द्वारा सूचना मिली थी कि चरकपानी गाँव जितेन टुडू विगत तीन दिनों से गायब है जिसके बाद नारायणपुर पुलिस चरकपानी पहुँची जहाँ पुलिस ने जितेन टुडू के शव को उसके घर से बरामद किया था व अंत्यपरीक्षण हेतु जामताड़ा भेज दिया गया था !मामले में नारायणपुर पुलिस का कहना है कि मृतक जितेन टुडू की मां मुनि हांसदा ने थाने में लिखित आवेदन देकर बेटे की मृत्यु के लिए किसी को भी दोषी नही ठहराया है व उक्त गांव के एक भी ग्रामीण कुछ बोलने से इंकार कर रहे है।सभी का कहना है कि मृतक अपने से मरे है !