नारायणपुर(जामताड़ा): प्रखण्ड के विभिन्न स्थानों में शनिवार को महिलाओं ने परिवार को विपदाओं से दूर रखने के लिए माँ विपदतारनी की पूजा अर्चना किया !
प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा मंदिर,मंडरो राजबाड़ी स्थित मां दुर्गा प्रांगण में मां दुर्गा का रूप माँ बिपत्तारिणी की पूजा काफी धूमधाम के साथ आयोजित की गई ।पूजा को लेकर हर जगह उत्साह देखा गया ।पूजा को लेकर सुबह से ही दुर्गा मंदिर प्रांगण में विभिन्न स्थानों से आकर महिलाएं इस पूजा के लिए वहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एकत्रित होने लगी थी , यहां पर मां बिपत्तारिणी की पूजा हर वर्ष काफी धूमधाम के साथ आयोजित की जाती है ।इस बार लॉकडाउन को लेकर पूर्व की भांति पूजा को लेकर लोगों मैं वह उत्साह नहीं देखा गया, क्योंकि महिलाएं भीड़ भाड़ से बचते हुए इस पूजा में भाग लेने के लिए दूर दूर से आई थी ।महिलाओं द्वारा अपने पति एवं संतान की सुख समृद्धि के लिए आयोजित की जाती है। पूजा में 13 प्रकार का फल तेरह प्रकार का मिष्ठान चढ़ाया गया ।महिलाएं इस पूजा में लाल धागा में दुर्वा घास को तेरह गांठ देकर उसे अपने पति एवं पुत्र के हाथों में रक्षा सूत्र के रूप में बंधती है इस रक्षा सूत्र को बांधने के बाद ही महिलाएं अन्न जल ग्रहण करती हैं । नारायणपुर में इस पूजा को लेकर दुर्गा मंदिर के पास सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए काफी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया।पूजा के सफल आयोजन में मनमोहन सिंह, निताई दास ,बेबी देवी, अभिजीत दास, मुन्नी देवी ,सरिता देवी,विजय नारायण ,ममता देवी आदि का काफी सराहनीय योगदान रहा।