नारायणपुर(जामताड़ा): नारायणपुर प्रखण्ड कार्यलय परिसर स्थित प्रखण्ड सभागार में शुक्रवार को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी महेश्वरी प्रसाद यादव व पीएम आवास योजना के प्रखण्ड कॉर्डिनेटर तापस लायक ने प्रखण्ड के पंचयात सचिव, पंचायत स्वयंसेवको के साथ पीएम आवास योजना (ग्रामीण) में आवास प्लस को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक किए !इस दौरान बीडीओ श्री यादव ने उपस्थित सभी पंचायतों के सचिवों व स्वयंसेवको को आवास प्लस के लिए 30 जून तक हर हाल में सभी सूचीबद्ध परिवारों से सहमति पत्र तथा आधार कार्ड अपलोड कराने का सख्त निर्देश दिए !बीडीओ श्री यादव ने सख़्त लफ्ज़ो में कहा कि किसी भी कीमत पर 30 जून तक आधार व सहमति पत्र अपलोड करना है ऐसे पंचायत सचिव तथा पंचायत स्वयंसेवक जो तय समय सीमा के अंदर शत प्रतिशत उक्त काम को पूरा नही कर पाएंगे उनपर विभागीय कार्यवाही होगी !आयोजित उक्त बैठक में विभिन्न पंचायतों के सचिव ,स्वयंसेवक मौजूद थे।