मीरा तिवारी को प्रदेश इंटक कमेटी में संगठन मंत्री बनाए जाने पर सामाजिक संस्था अस्तित्व तथा स्थानीय महिलाओं द्वारा उनके आवास पर जोरदार स्वागत किया गया।संगठन मंत्री बनने पर मीरा तिवारी के समर्थकों में हर्ष की लहर है।इस दौरान मीरा तिवारी ने कहा कि डॉक्टर जी संजीवा रेड्डी के मार्गदर्शन और श्री राकेश्वर पांडे जी के नेतृत्व में महिलाओं की एकजुटता इंटक के संगठन को और भी मजबूती प्रदान करेगी। मजदूर वर्ग से जुड़े हर व्यक्ति की समस्याओं को सुलझाने का प्रयास किया जाएगा। स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रूप से अस्तित्व की शशि अचार्य, एनसीडब्ल्यू सी की अनामिका सरकार, मंजू कुमारी, सुजाता सिंह, गंगा, कविता, लक्ष्मी, पूजा, सोनी, अंकिता के अलावा भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।