नारायणपुर(जामताड़ा): नारायणपुर थाना क्षेत्र के चरघरा में गुरुवार सुबह भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए मारपीट में कई लोग घायल हो गए !मामले में प्रथम पक्ष के रामदेव पंडित पिता स्वर्गीय करम पंडित ने नारायणपुर थाने में लिखित आवेदन देकर कहा कि गुरुवार सुबह करीब 6:30 बजे अपने जमीन पर बीज डालने गया था तो गाँव के ही फागु पंडित,मिठू पंडित, रितु पंडित,राजू पंडित, गुणाधर पंडित ,टिपन पंडित व अन्य कुल 10 लोग एकसाथ मिलकर मेरे खेत मे आए और मुझे बीज डालने से मना करने लगे ।जब मैंने उक्त लोगों को कहा कि मैं अपनी जमीन पर खेती कर रहा हूँ, फिर इसे बंद क्यों करूँ। इसपर उपरोक्त नामित लोगों ने मुझे तथा रामनाथ पंडित पर लाठी ,डंडे तथा धारदार हथियार से मारपीट कर जख्मी कर कर दिया !वहीँ मामले में दूसरे पक्ष के फागु पंडित पिता स्वर्गीय हरि पंडित साक़ीम चरघरा ने भी थाने में लिखित आवेदन देकर कहा कि गुरुवार सुबह करीब 6 बजे मेरे हिस्से की जमीन जिसमे पूर्व से ही धारा 144 लागू है।पर जबरन गाँव के ही रामदेव पंडित, भीम पंडित ,काशी पंडित, समेत अन्य लोग जबरन उक्त खेत मे धान बीज डाल रहे थे ।जब हमने उन्हें ऐसा करने से मना किया तो वे मारपीट करने लगे !वही फागु पंडित ने भी अपने लिखित आवेदन में कुल 14 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है !जानकारी के अनुसार मारपीट में घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया ।वहीँ तीन को बेहतर उपचार के लिए बाहर भेज दिया गया !
क्या कहते है थाना प्रभारी :थाना क्षेत्र के चरघरा ग्राम में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट करने को लेकर दोनों पक्षों ने लिखित शिकायत किए है ! प्रथम पक्ष के रामदेव पंडित के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन पर कांड संख्या 95/20 दिनांक 25/06/2020 द्वितीय पक्ष के नामजद अभियुक्तों पर धारा 147,148,149,307,324,326,504,506 दर्ज़ की गई है ।वही द्वितीय पक्ष के आवेदन पर प्रथम पक्ष के नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध कांड संख्या 96/20 दिनांक 25/06/2020 धारा 147,148,149,307,324,504,506 दर्ज की गई है !मामले की जाँच पड़ताल गहनतापूर्वक की जा रही है। मामले में दोषियों पर जांचोपरांत उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
अजित कुमार ,थाना प्रभारी ,नारायणपुर !