*प्रखंड- चाकुलिया*
वरीय पदाधिकारी चाकुलिया सह विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी श्री नवीन कुमार द्वारा आज चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत भासकुंडा पंचायत में संचालित मनरेगा के तहत विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया गया। इस दौरान लघु सिंचाई के कार्यपालक अभियंता श्री मदन मोहन सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री लेखराज नाग उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान पदाधिकारियों द्वारा सुनसुनिया, भासकुंडा एवं कासियाबेड़ा ग्राम में मनरेगा के तहत क्रियान्वित मेड़बन्दी, ट्रेंच कम बंड, डोभा निर्माण योजना एवं आम बागवानी योजनाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन एवं आवश्यक रूप से मास्क का प्रयोग करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान मुखिया तथा अन्य जन प्रतिनिधि, जेई मोजाहिद खान, रोजगार सेवक शुभाशीष साव तथा अन्य उपस्थित रहे।
*माननीय विधायक ने 60 प्रवासी मजदूरों के बीच राशन किट का किया वितरण*
माननीय विधायक बहरागोडा श्री समीर मोहंती द्वारा आज 60 प्रवासी मजदूरों के बीच अनाज किट का वितरण किया गया ताकि मजदूरों के बीच खाने पीने की समस्या नही रहे। उन्होंने मजदूरों से अपील किया कि सभी लोग मनरेगा के तहत उपलब्ध कराए जा रहे रोजगार का लाभ उठाएं एवं अन्य लोगों को भी इस योजना से जुड़ने को कहें।