जादूगोड़ा मंडल के कुलगोड़ा ग्राम में वीर शहिद सिद्ध कान्हू का प्रतिमा का अनावरण किया गया
मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता अभय सिंह जी,युवा नेता कुणाल षाड़ंगी जी व लखन मार्डी रहे मौजूद।
आज जादूगोड़ा मंडल के कुलगोड़ा ग्राम में भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष श्री मनोज प्रताप सिंह जी के सौजन्य से एवं आदिवासी विकास परिषद कुलगोड़ा के सहयोग से सामुदायिक भवन के सामने वीर शहीद सिद्धु कान्हु के मुर्ति अनावरण किया गया। वीर शहीदों की प्रतिमा का अनावरण प्रखर वक्ता अभय सिंह झारखण्ड भाजपा के युवा नेता सह युवाओं के प्रेरणास्रोत श्कुणाल षाड़ंगी एवं अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष लखन मार्डी सम्मिलित होकर किए। इस समारोह को अभय सिंह एवं कुणाल षाड़ंगी ने सम्बोधित किया ।
क्लब के सदस्यों ने अंगवस्त्र देकर अतिथियों को सम्मानित किया । अतिथियों द्वारा भी रोआम, कुलामारा, कुलगोड़ा के ग्राम प्रधानों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इस समारोह में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बबलु प्रसाद, जिला महामंत्री हेमंत नारायण देव, जिला उपाध्यक्ष मनोज प्रताप सिंह, जिला मंत्री हिमांशु मिश्र,शिवरतन अग्रवाल,दिपेश शर्मा, कुमार रजनीश, प्रदीप भुईयाँ, सुब्रतो दाश, अजय कुमार पंचम, सुबोध सिंह, आदिवासी विकास परिषद के सदस्य तथा सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे ।