फ़ोटो1:मंडरो ठाकुरबाड़ी के महंत श्री संतलाल पंडा !
जामताड़ा/नारायणपुर:नारायणपुर प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मंगलवार को अच्छी फ़सल की कामना करते हुए भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना किया !मौके से क्षेत्र के मदन महतो, मनोज हांसदा, सुरेश तुरी, संदीप मिश्रा, विजय सिंह, गौतम मिश्रा, शशिभूषण मिश्रा समेत अन्य किसानों ने बताया कि प्रतिवर्ष रथयात्रा के दिन हमलोग अपने खेतों में अच्छी फ़सल की ऊपज की कामना करते हुये भगवान जगन्नाथ तथा माँ लक्ष्मी की पूजा अर्चना करते है !किसानों ने बताया कि इस दिन हमलोग अपने घरों में ख़िर व चावल से बने पकवान को भगवान को अर्पित करते है !साथ ही रथयात्रा के दूसरे दिन ही अपने खेतों में धान का बीज बोते है व भगवान से अच्छी फ़सल की कामना भी करते है !
क्या कहते है पंडित :
रथयात्रा पर शुभकार्य विशेषकर कृषिकार्य का शुभारंभ करना लाभकारी शिद्ध होता है !इस दिन लोग भगवान विष्णु के अवतार भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना के साथ माँ लक्ष्मी की भी पूजा अर्चना करते है जिससे कृषि कार्य करने वालों को विशेष लाभ प्राप्त होता है !किसान यदि रथयात्रा के दिन विधिवत भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना करें तो भगवान की कृपा से फ़सल मे लाभ अवश्य होता है !
महंत श्री संतलाल पंडा
मंडरो ठाकुरबाड़ी !