फ़ोटो1:पूछताछ करते अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री अरविंद उपाध्याय !
जामताड़ा/नारायणपुर:विगत 18 मई को नारायणपुर मुख्यालय निवासी रंजीत मंडल से हुए ठगी मामले में मंगलवार को जिले के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री अरविंद कुमार उपाध्याय ने ठगी के शिकार हुए रंजीत मंडल से मामले को लेकर पूछताछ किया !विदित हो कि नारायणपुर निवासी रंजीत मंडल ने नारायणपुर थाने में लिखित आवेदन देकर ख़ुद को ठगी का शिकार होना बताया था !आवेदन में रंजीत मंडल ने कहा था कि विगत 18 जून को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा प्रभारी के बुलावे पर उनके पास अस्पताल प्रांगण गया था। वहाँ पहले से मौजूद एक व्यक्ति ने मुझसे कहा कि मै जामताड़ा पीएचडी विभाग का कनीय अभियंता हूं ।मुझे कॉन्ट्रेक्ट पर काम करने के लिए एक व्यक्ति की आवश्यकता है ।उसके बाद उसने मुझसे डीप बोरिंग कराने के लिए एकरारनामा कराने का झांसा देकर जामताड़ा ले गया, जहाँ 70 हज़ार रुपये ठग लिए !ठगी के शिकार हुए रंजीत मंडल ने यह भी बताया कि ठग का फोटो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है !वहीँ एसडीपीओ श्री उपाध्याय ने ठगी के शिकार हुए रंजीत मंडल से लगभग घंटे भर पूछताछ किया !वही रंजीत मंडल के लिखित आवेदन पर नारायणपुर थाने में कांड संख्या 92/2020 दर्ज किया गया था। जिसके आधार पर मंगलवार को जिले के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री उपाध्याय ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आकर ठगी के शिकार हुए रंजीत मंडल से कई बिन्दुवों पर पूछताछ किए !मौके पर नारायणपुर थाना के सब-इंस्पेक्टर रंजीत राम, सब-इंस्पेक्टर मनोज सिंह भी मौजूद थे !