कुंडहित(जामताड़ा): गरीबों को पीएम आवास मिलने की खबर सुनते ही बांग्ला ईट भट्ठा संचालक व बालू संचालकों की चांदी कटने लगी है। जिसका खामियाजा गरीबों को भुगतना पड़ता है। इस संबंध में कमल क्लब के प्रखंड सचिव सह युवा समाजसेवी बाबन नायक बताते है कि जो ईट की कीमत 35 सौ रूपया हजार था व पीएम आवास की खबर सुनते ही 5 हजार में बेचने लगे है। वही जो बालू 5 सौ में एक टोली मिलता था व अब हजार रूपया में बेचा जा रहा है। जिससे गरीबों को पीएम आवास बनाने में भारी परेशानीयों का सामना करना पड़ेगा। गौरतलब है कि ईट व बालू की कीमत में बढ़ौतरी होने से गरीब व्यक्ति को सरकार द्वारा जो राशी दिया जाता है उस राशी में आवास कंप्लीट करने में काफी जद्दोजहद करना पड़ता है। वही पदाधिकारियों द्वारा भी समय पर पीएम आवास पूर्ण करने का निर्देश दिया जाता है। जिससे गरीबों को भारी परेशानी होती है। बता दे वर्ष 2017-18 में जब पीएम आवास लोगों को मिला था तब भी ईट भट्टा संचालक तथा बालू संचालकों द्वारा ऊंची कीमत पर ईट व बालू बेचा जा रहा था। जिससे गरीब व्यक्ति पीएम आवास को पूर्ण करने में काफी जद्दोजहद किया था। यहां तक की कुछ ऐसे भी व्यक्ति थें जो अधिकारी के निर्देश का पालन करने हेतू पत्नी के जेवरात बेच डाले थे तो कोई लड़की के दहेज के लिए पैसे इकट्ठा किया था। उस पैसे को घर पर लगाकर पूर्ण करना पड़ा था।जिससे बेटी की शादी भी रूकने खबर मिली थी।कुल मिलाकर देखा जाये तो विभाग के अधिकारी को संज्ञान लेने की आवश्यकता कहने से इंकार नही किया जा सकता है। उक्त बातों की जानकारी कुंडहित अंचलाधिकारी को मौखिक रूप से बताया गया है। वही युवा समाजसेवी बाबन नायक जामताड़ा उपायुक्त को इस ओर ध्यान देने की मांग की है।
https://youtu.be/ksIFZAzlAo4
*_दबे-कुचले की आवाज़ ,सबसे सही, सबसे सटीक, सबसे आगे, सबसे तेज़_*
*_आपका राष्ट्र, आपका संवाद ,राष्ट्र संवाद_*
*_कृपया चैनल को सब्सक्राइब, लाइक तथा शेयर करें_*