*माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी का कार्यालय*
*पैसे के अभाव में किसी का इलाज न रुके: बन्ना गुप्ता*
*स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने एमजीएम को दिया विधायक निधि से 10 लाख का अनुदान*
स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी एमजीएम को दुरुस्त करने के लिए संकल्पित हैं, उनके स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद इसके सुधार के लिए कई सकरात्मक पहल किये गए हैं।
इस क्रम में आज मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि उन्हें लगातार शिकायत आती थी कि कई गरीबों और जरूरतमंदों को इलाज तो निःशुल्क मिल जाता था लेकिन कभी कोई दवा जो एमजीएम में उपलब्ध नहीं हो पाता था या कोई अन्य सामानों के लिए पैसे देने पड़ते थे या बाहर से खरीदने होते थे, लेकिन उनके पास पैसा नहीं होने के कारण इलाज में कमी रह जाती थी।उन्होंने बताया कि ये एक छोटा सा प्रयास हैं ताकि जरूरमंद को मदद मिल सके।
इसी के तहत उन्होंने अपने विधायक निधि से 10 लाख रुपए देने की अनुसंशा की हैं ताकि पैसे के अभाव में किसी का इलाज न रुके।
वही इस दौरान तीन कोरोना संक्रमित मरीज को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जिन्हें स्वास्थ्यमंत्री ने हाथों में भोजन एवं पैसा देकर रवाना किया।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉक्टर महेश्वर प्रसाद, एमजीएम अधीक्षक डॉ. संजय कुमार व उपाधीक्षक डॉ नकुल चौधरी समेत कई लोग उपस्थित है।