नारायणपुर(जामताड़ा) : नारायणपुर मुख्यालय बाजार में बीते बुधवार रात्रि को तीन दुकानों में हुये चोरी की घटना को नारायणपुर थाना प्रभारी अजित कुमार के नेतृत्व में 24 घण्टे के अंदर उद्धेदन कर कांड में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार कर ली गई तथा चोरी की गई सफ़ेद रंग की टाटा मैजिक एसी वाहन संख्या जेएच 10 W 3758 को भी पुलिस ने बरामद कर लिया ।उक्त जानकारी शनिवार को नारायणपुर थाना परिसर में ज़िले के पुलिस अधीक्षक श्री अंसुमन कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिए।मौके पर पुलिस अधीक्षक अंशुमन कुमार ने कहा कि गिरफ्तार चोरों ने पुलिस को कई अन्य छोटी-मोटी चोरी में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया एवं गिरफ्तार सभी आरोपियों ने पुलिस के समक्ष अपना गुनाह कबूल किया है !गिरफ्तार छः चोरो में से पाँच चोर (1 )सब्बीर भाड़,(2) मोनू राय दोनों साकिम नारायणपुर बाजार तथा (3) मुकेश राय(4) राजेश राय,(5) बासुदेव राय तीनों साक़ीम पराठ(नारायणपुर) एवं एक अन्य देवघर जिला के मधुपुर थाना निवासी अमित कुमार सिंह पिता रामदेव प्रसाद सिंह है जो चोरी की माल को खपाता था सभी को देवघर जिला से गिरफ्तार कर लिया गया हैं ।
विदित हो कि बीते बुधवार रात्रि को नारायणपुर बाजार के तीन व्यवसाइयों मोहनलाल पोद्दार, गिरिधारी मण्डल तथा प्रदीप अग्रवाल के यहां चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था जिमसें से नारायणपुर के प्रसिद्ध व्यवसायी सह पूर्व जीप सदस्य मोहनलाल पोद्दार ने दिनांक 18.06.2020 को चोरी की घटना की लिखित शिकायत थाने में किया था जिसके आधार पर नारायणपुर में कांड संख्या 91/2020,धारा 379 अज्ञात के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया था जिसके बाद नारायणपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित दल ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर 24 घण्टे के अंदर मामले का उद्धेदन कर मामले में संलिप्त कुल छः लोगों को गिरफ्तार कर लिया !वहीँ जिले के पुलिस अधीक्षक श्री अंसुमन कुमार ने नारायणपुर थाना प्रभारी अजित कुमार के नेतृत्व कुशलता की प्रसंशा करते हुये कहा कि थाना प्रभारी ने जिस तीव्र गति से मामले का उद्धेदन व मामले में संलिप्त अपराधियो की गिरफ्तारी किए है वह प्रशंसनीय है ।इस प्रकार की कार्यवाही से लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास दृढ़ होता है तथा अपराधियों का मनबोल गिरता है !
छापामारी दल में शामिल पुलिस अधिकारी :नारायणपुर थाना प्रभारी अजित कुमार ,पु. अ. नि. जय प्रकाश एक्का, परि. पु. अ. नि.बुधन गागराई, परि.अ. नि.-रमेश कुमार रजवार ,हव. मिथलेश सिंह, आ./113 संतोष कुमार सिंह, आ./124 सुशील कुमार झा,आ.527 पंकज कुमार यादव सामिल थे !वहीँ शनिवार को नारायणपुर थाना परिसर में प्रेस विज्ञप्ति में जिले के पुलिस अधीक्षक अंशुमन कुमार के अलावे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार उपाध्याय, पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार यादव ,थाना प्रभारी अजित कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
फ़ोटो1:प्रेस विज्ञप्ति करते जामताड़ा पुलिस अधीक्षक अंशुमन कुमार व मौजूद पुलिस अधिकारी।
फ़ोटो2:चोरी की घटना में शामिल छः चोर पुलिस के हिरासत में !
फ़ोटो3:पुलिस द्वारा बरामद चोरी की गई वाहन !