राज्यसभा में निर्वाचित होने पर दीपक प्रकाश को राजेश शुक्ल ने दी बधाई
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक प्रकाश को राज्यसभा के लिए भारी मतों से निर्वाचित होने पर बधाई दिया है तथा कहा है श्री प्रकाश के राज्यसभा में जाने से झारखंड की आवाज और मुखर होंगी और झारखंड की जन समस्याओं को मजबूती से रखा जा सकेगा।
श्री शुक्ल ने आज रांची झारखंड विधानसभा भवन में श्री प्रकाश को बधाई दी तथा आशा व्यक्त किया कि उनके अनुभव का लाभ अब झारखंड को पूरा मिलेगा। श्री शुक्ल ने भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश माथुर और राष्ट्रीय महामंत्री श्री अरुण सिंह को भी मिलकर बधाई दी ।