बबली यादव की रिपोर्ट
बिन्दापाथर (जामताड़ा): खमार से खमार मोड़ तक की सड़क की स्थिति काफी खराब है।इस सड़क पर कभी भी बड़ी से बड़ी घटना घट सकती है ।इस सड़क से प्रतिदिन सैकड़ों लोगो का आना जाना लगा रहता है। बर्षा के दिनों में इस सड़क पर अनगिनत गड्ढा हो जाता है ।जिससे लोगो को अपनी वाहन पार करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिससे ग्रामीण के साथ साथ स्थानीय लोग भी परेशान है। इस सड़क से पीपला, पटनपुर, पार पीपला, आदि गांव के लोग आते जाते हैं ।