*स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने भगवान बिरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि*
शहादत दिवस के अवसर पर आज स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने भगवान बिरसा मुंडा के समाधि स्थल पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर उन्होंने समाधि पर माथा टेका और प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शोषितों, दलितों और आदिवासी भाई बहनों के सम्मान और संस्कृति की रक्षा कर हम भगवान बिरसा मुंडा को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि बिरसा बाबा ने अस्मिता, स्वायतत्ता और संस्कृति को बचाने के लिए अंग्रेजों के खिलाफ स्वतंत्रता संग्राम की बिगुल फूंकी। मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि भगवान बिरसा के सपनों का झारखंड बने इसके लिए हम संकल्पित हैं।