निजाम खान
*जामताड़ा जिला में 18 अतिरिक्त कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया:- उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.)*
*जिले में संक्रमित पॉजिटिव व्यक्तियों की कुल संख्या 26 हुई*
*उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) ने बताया कि जामताड़ा जिला में 18 अतिरिक्त कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैl*
जिले में पाए गए संक्रमितों पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 26 हो गई।
जिन लोगों की जाँच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाया गया।18 में 17 क्वारेंटीन सेंटर में हैं। उनकी स्वास्थ्य स्थिति स्थिर है। उन्हें कोविड डेडीकेटेड हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जा रहा है।
18 में से एक कोरोना मरीज एक चिकित्सक पाया गया है। इस संदर्भ में उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार(भा.प्र.से.) द्वारा सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि
(1) चिकित्सक को आइसोलेशन में रखें।
(2)चिकित्सक का कांटेक्ट ट्रेसिंग किया जाए वह किन किन स्वास्थ्य कर्मियों के साथ एवं अन्य के कांटेक्ट में आया है ताकि चिन्हित करके सैंपल कलेक्शन करके करोना संबंधित जांच कराया जा सके।
(3)संबंधित चिकित्सक से स्वास्थ्य संबंधी कोई कार्य न करने दिया जाए।
(4)संबंधित चिकित्सक का प्रतिनियुक्ति Quarantine सेंटर में नहीं किया गया था। सीएचसी में संक्रमण होने की संभावना कम रहती है उससे स्पष्ट होता है कि उनके द्वारा सीएचसी के अलावा उनके द्वारा अन्य जगहों में यात्रा की गई है। इस संबंध में जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का भी निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया है।
सभी संक्रमित मरीजों का ट्रेवल हिस्ट्री की जानकारी ली जा रही है। उनके संपर्क के व्यक्तियों की ट्रेसिंग की जा रही है। उपायुक्त जामताड़ा द्वारा सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि आवश्यक सभी पहलुओं पर जानकारी प्राप्त करते हुए जिला प्रशासन को अवगत कराएं।
उपायुक्त जामताड़ा ने कहा कि लोग घबराएं नहीं, सरकार/जिला प्रशासन द्वारा कोरोना से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का दृढता से पालन करेंl
घर से बाहर भीड़ भाड़ में निकलने से बचेंl घर से बाहर निकलने पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें l
हाथों को सैनिटाइजर/साबुन का प्रयोग बार-बार करे।अत्यावश्यक कार्य हो तो मास्क/साफ कपड़ा मुंह में बांध कर लगाकर ही घर से बाहर निकलें l सामाजिक दूरी का पालन करें।