निजाम खान
जामताड़ा: फतेहपुर क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक संदिग्ध मरीज की हुई पुष्टि।उक्त बातों की जानकारी देते हुए डॉ दुर्गेश झा व डॉ अजीत कुमार दुबे ने कहा संदिग्ध मरीज के संपर्क में आए हुए व्यक्तियों का कांटेक्ट ट्रेसिंग किया गया ।जिसमें पता चला कि मरीज के परिवार के 4 लोग संपर्क में आए थे। डॉक्टर झा ने कहा अभी भी एट प्रेजेंट्स काम चल रहा है। रात को रात दिन को दिन नहीं मानते हमारे डॉक्टर कोरोना वोरियर्स। राष्ट्र संवाद परिवार जामताड़ा स्वास्थ्य विभाग को दिल से सैल्यूट करता है।आपको बता दे कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय नाला स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में जो करना पॉजिटिव व्यक्ति पाया गया था इसको लेकर के कंटैक्ट ट्रेसिंग किया गया (अर्थात संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया हुआ व्यक्ति) । जिसमें 7 लोगों का सैंपल लिया गया। वहीं 12 लोगों को चेकअप किया गया । साथ ही सैनिटाइजेशन करने को कहा गया ।वहीं विद्यालय के 200 मीटर दायरे को एपिक जोन घोषित कर दिया गया है।साथी एक वरीय पदाधिकारी को कहा एक टीम गठित कर लोगों का सर्वे करने को कहा गया। उक्त बातों की जानकारी डॉ दुर्गेश झा व डॉक्टर अजीत कुमार दुबे ने दिया।