निजाम खान
जामताड़ा: शुक्रवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कुंडहित अंचल परिसर में वन विभाग की ओर से पौधारोपण का कार्य किया गया।जिसका नेतृत्व रेंजर प्रीति कुमारी ने किया।जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर कुंडहित अंचलाधिकारी रिवर मिंज ने अमरूद का पौधा रोपण किया। पौधारोपण में अमरूद ,अनार ,शरीफा सहित अन्य प्रकार के फलदार पौधों का रोपण किया गया ।मौके पर अंचलाधिकारी गिरीवर मिंज ने कहा आज विश्व पर्यावरण दिवस है। इस मौके पर हमें वृक्ष लगाना चाहिए। पेड़ कोई भी लगाएं, फल भले ही लगाने वाले को मिल भी सकता है या नहीं मिल सकता है। लेकिन आने वाले पीढ़ी को जरूर मिलता है ।लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिए। ताकि पर्यावरण स्वच्छ रहे। इससे हमें स्वच्छ हवा भी मिलेगी। पर्यावरण स्वच्छ रहने से तभी हम सब स्वस्थ रह सकते हैं । अंचलाधिकारी ने कहा पेड़ को लगा देना ही सिर्फ दायित्व नहीं बनता बल्कि इसकी देखरेख कर इसे बड़ा करना भी दायित्व बनता है। अंचलाधिकारी ने कहा के पौधों की देखरेख अंचल के कर्मी करेंगे । ताकि इसका सकारात्मक परिणाम मिल सके ।वही रेंजर प्रीति कुमारी ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस वन विभाग में एक महान पर्व की तरह वन कर्मी द्वारा मनाया जाता है। आपको बता दें पौधारोपण के साथ-साथ बांस की मेड़ से पौधों की घेराबंदी भी की गई ताकि जानवर पौधों को खा ना सके।