शिरो मणि यादव
फतेहपुर/जामताड़ा : वर्षा के दिनों में खैरा चौक बन जाता हैं तलाब.
नाला प्रखंड क्षेत्र का आदर्श गांव खैरा के मुख्य तिमुहानी चौक से खैरा गांव की और जाने वाला पथ पर हल्की वर्षा होते ही पथ नरक में तब्दील हो जाता हैं. जिससे ग्रामीणों सहित पथ पर आवागमन करने वाले सभी अगल बगल के लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। मालुम हो कि खैरा चौक स्थित मुख्य सड़क से उत्तर की ओर जाने वाली पीसीसी सड़क पर जलजमाव हो जाने से उक्त स्थल वर्षा होते ही तलाब में परिणत हो जाता हैं। जलजमाव तब तक बना रहता है जब तक कड़ी धूप में वाष्प बनकर पानी खत्म न हो जय।
क्या है समस्या:उक्त स्थल पर पानी का बहाव दक्षिण की ओर है तथा सड़क का दक्षिणी छोर की ऊँचाई नाला- जामताड़ा मुख्य सड़क से नीचे होने के कारण पानी नहीं निकल पाता है। फलस्वरूप जलजमकर रह जाता है।
जलजमाव से एक और आम ग्रामीण सहित राहगीरों को परेशानी होती है वहीं दुसरी और सबसे ज्यादा परेशानी सड़क के किनारे मनोज यादव, परितोष यादव, गौर यादव, रवि गौराई, मानिक गौराई, दिनेश गौराई आदि लोगों के मकान और दुकान सड़क के किनारे रहने से कारोबार में भी परेशानी हो रही है।
ग्रामीणों ने जलजमाव की समस्या का समाधान कराये जाने का मांग स्थानीय जनप्रति निधि एवं प्रशासन से किया है।