भुवनेश्वर: भगवान जगन्नाथ से संबंधित ‘स्रान पूर्णिमा’ समारोह के अवसर पर कोविड-19 के मद्देनजर लोगों की भीड़ रोकने के लिए पुरी के कई हिस्सों में निषेधाज्ञा लागू की जाएगी. ‘स्रान पूर्णिमा’ समारोह पांच जून को है.‘छत्तीस निजोंग’ (सेवकों के 36 समूह) के सदस्यों के साथ बैठक के बाद जिलाधिकारी बलवंत ंिसह ने कहा कि पुरी शहर के समुद्र के पास वाले क्षेत्रों में चार जून को रात 10 बजे से छह जून अपराह्न दो बजे तक धारा 144 लागू की जाएगी.उन्होंने कहा कि भगवान जगन्नाथ की ‘स्रान पूर्णिमा’ का समारोह एक सीमित संख्या में सेवकों की मौजूदगी में मंदिर की दीवार के पास एक विशेष स्थान पर मनाने का निर्णय किया गया है, इसलिए लोगों का वहां एकत्र नहीं होना चाहिए. जिलाधिकारी ने कहा कि यह निर्णय कोविड-19 निर्देशों को सख्ती से लागू करने और तीर्थनगरी में भीड़ से बचने के लिए किया गया है.