मुखिया श्रीमती प्रतिमा मुंडा के कारण बागबेड़ा की जनता हो रही परेशान
रेलवे की जमीन पर भू माफिया की गिद्ध दृष्टि
30 मई को बागबेड़ा कॉलोनी जलापूर्ति योजना का मोटर जला आज से बागबेड़ा कॉलोनी और बागबेड़ा मध्य पंचायत के 11 सौ 40 क्वाटरो को पानी नहीं मिलेगी। दो पंचायत के लफड़ा के चक्कर में बागबेड़ा कॉलोनी की जनता त्राहिमाम कर रही है। बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत की मुखिया श्रीमती बाहामुनि हेंब्रम के साथ बागबेड़ा कॉलोनी की जनता पानी का मोटर बनाने के लिए सड़क पर उतरी। बागबेड़ा कालौनी पंचायत की मुखिया श्रीमती बाहामुनि हेंब्रम जली हुई मोटर बनवाना चाहती है। और मोटर खोलकर बनने को दे भी दी है। पर बागबेड़ा मध्य पंचायत की मुखिया श्रीमती प्रतिमा मुंडा मोटर नहीं बनवाना चाहती है। और मोटर बनाने मैं जो खर्च का आधा पैसा वह नहीं देगी। समाजसेवी एवं इस योजना को धरातल पर लाने वाले अजय ओझा, विनोद सिंह, अजय सिंह बाबू, हितेंद्र सिंह, धनंजय कुमार, दीपक दुबे, मनोज दुबे, राजीव चौधरी,ने कहा पंचायत इस जलापूर्ति योजना को सही रूप से नहीं चलाना चाहती है। तो पंचायत विभाग को सोप दें। दो पंचायत के चक्कर में बागबेडा कॉलोनी के ग्यारह सौ परिवार पानी से वंचित रहेंगे।बागबेड़ा कॉलोनी की मुखिया जनता जनता के साथ सड़क पर उतरी और घर-घर जनसंपर्क अभियान शुरू किया। बागबेड़ा कोलोनी पंचायत की मुखिया श्रीमती बाहामुनी हेंम्ब्रम ने कहा जिला प्रशासन अभिलंब बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत को इस जलापूर्ति योजना से अलग करें। मैं बागबेड़ा कॉलोनी वासियों को सही पानी उपलब्ध कराना चाहती हूं। पर बागबेड़ा मध्य की मुखिया श्रीमती प्रतिमा मुंडा के चक्कर में बागबेड़ा कॉलोनी की जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जब भी मोटर खराब होता है वह पैसा देना नहीं चाहती है । बागबेड़ा कॉलोनी और बागबेडा मध्य दोनों पंचायत में बागबेड़ा कॉलोनी जलापूर्ति योजना से पानी सप्लाई होती है। दोनों मुखिया की जवाब देही है कि जो भी खर्च है दोनों आधा-आधा देंगे। विभाग के द्वारा यही समझौता बागबेड़ा की जनता एवं समाजसेवियों के बीच हुई थी। बागबेड़ा कॉलोनी जलापूर्ति योजना से पानी मात्र बागबेड़ा कॉलोनी के ग्यारह सौ घरों को देना था। पर आज के समय बागबेड़ा मध्य पंचायत में अवैध रूप से सैकड़ों घरों में पानी का कनेक्शन अलग से दे दी गई है, जिसके चलते बागबेड़ा कोलोनी बासियो को सही रूप से पानी नहीं प्राप्त हो रहा है। जिला प्रशासन अभिलंब बागबेड़ा कॉलोनी जलापूर्ति योजना का समस्या का समाधान करें अन्यथा बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत की मुखिया खर्च करेगी । तो बागबेड़ा की जनता ने निर्णय लिया है बागबेड़ा मध्य में पानी नहीं जाने दिया जाएगा। इसकी सारी जवाब देही बागबेड़ा मध्य पंचायत की मुखिया की होगी। आज के इस जनसंपर्क अभियान में अजय सिंह धनंजय कुमार अजय ओझा विनोद सिंह राजीव चौधरी हितेंद्र सिंह चंद्रकांत सिंह वेद प्रकाश काले जी विकास कुमार सिंह धनंजय कुमार सिंह अजय दुबे एवं सैकड़ों जनता बागबेड़ा पंचायत की जनसंपर्क में उतरी ।
रेलवे की जमीन पर भू माफिया की गिद्ध दृष्टि
बागबेड़ा कॉलोनी से सटे पोसतो नगर रोड नो 1 निवासी कोठारी यादव इस lockdown में रेलवे की जमीन पर अवैद्य दुकान का धड़ल्ले से निर्माण करवा रहे हैं । स्थानीय लोगो में आक्रोश । थाना और रेल प्रशासन मौन । lockdowm में जमीन माफिया अपना धंधा जोर शोर से चला रहे हैं ।