गुवाहाटी. असम के गोआलपाड़ा जिले के आगिया से लखीपुर को जोडऩे वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-12 बाढ़ के पानी में बह गया. रविवार को मेघालय से अचानक आए बाढ़ के पानी की वजह से ऐसा हुआ है. इस बाढ़ में राजमार्ग और एक कलवर्ट बह गया. साथ ही हजारों बीघा भूमि पर फसल बर्बाद हो गई. आज भी इस इलाके में पानी की स्थिति इसी तरह की बनी हुई है. एनडीआरएफ की एक टीम ने अपनी कमान संभाली है.राज्य में हुई भारी बारिश की वजह से गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र नदी का पानी हर घंटे बढ़ रहा है. सेंट्रल वाटर कमिशन के अधिकारी सरत चंद्र कलिता ने कहा, आज पानी का लेवल हर घंटे 2 सेमी बढ़ रहा है. बारिश की वजह से ऐसा 16 मई से हो रहा है.