ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह ने चांडिल में हजारों जरूरतमंदों के बीच कच्चा राहत सामग्री वितरण किए
चांडिल क्षेत्र में नाली का साफ-सफाई, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव सहित सैनिटाइजर भी करवाएं
चांडिल थाना एवं चांडिल हाट बाजार मे भी सैनेटाइजर, साफ-सफाई और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव संपन्न हुआ
कोई भी भूखा ना रहे यही मेरा मुख्य उदेशय :- अरविंद कुमार सिंह
कोरोना वायरस लाॅक डाउन को लेकर ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह अपने निजी खर्चों से चांडिल क्षेत्रों में बस स्टैंड से लेकर चांडिल बाजार, डैम रोड, चाणिडल क्षेत्र की आसपास कई बस्तियों के मुख्य सड़कों के नालियों का साफ-सफाई कई मजदूरों से करवाएं। नालियों के साफ-सफाई के पश्चात ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव किए। उसके बाद पूरे चांडिल क्षेत्रों में सैनिटाइजर करवाएं। वे स्वयं अपने हाथों से क्षेत्र में सैनेटाइजर किए।।यहां तक कि वे चाणिडल थाना एवं चाणिडल हाट बाजार में भी पूरी तरीका से सैनेटाइजर करवाएं। इन दोनों जगह पर पूरे साफ सफाई करवा कर ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव किया गया।फिर मच्छरों के प्रकोप से बचाव हेतु फोगिग मशीन भी चलवाए। तब जाकर गरीब,असहाय,बेसहारा जरूरतमंदों के कई हजार लोगों के बीच कच्चा राहत सामग्री भी वितरण किए । कच्चा राहत सामग्री में चावल, दाल, आटा, तेल, साबुन, बिस्कुट इत्यादि का पैकेट बनाकर वितरण किए। उपस्थित सारे लोगों को भोजन का पैकेट भी बना कर दिया गया।
इस दौरान ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि चांडिल क्षेत्र में कोरोनावायरस से लोगों का बचाव हेतु यह एक मेरा छोटा सा प्रयास था। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग इस लाॅक डाउन में कोई भूखे ना रहे यही मेरा मुख्य उदेशय है। उन्होंने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा को मैंने खून पसीना से खींचा है। इसलिए इस लाॅक डाउन में सेवा करना हमारा कर्तव्य है।