प्रधानमंत्री के 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा से देश आत्मनिर्भर बनेगा: राजेश शुक्ल
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने कहा है कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज राष्ट्र के नाम संबोधन में 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा से देश आत्मनिर्भर बनेगा, श्रमिक, किसान, समाज का मध्यमवर्ग और भारतीय उद्योग जगत मजबूत होंगा। उन्होंने इस आर्थिक पैकेज का स्वागत किया है।
श्री शुक्ल ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आज के राष्ट्र के नाम संबोधन की सराहना करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के अभियान की घोषणा से भी मेक इन इंडिया के संकल्प को मूर्त रूप मिलेगा।
श्री शुक्ल ने प्रधानमंत्री के देशी उत्पादन पर जोर और उसको स्थानीय बाजारों में महत्व देने की अपील की भी भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा है कि इससे आत्मनिर्भरता आएंगी ,मज़बूती मिलेंगी। श्री शुक्ल ने कहा है इस आपदा को अवसर में बदलने की प्रधानमंत्री श्री मोदी की अपील पूरी तरह स्वागतयोग्य है तथा हमे पूर्ण विश्वास है कि इसमें कामयाबी मिलेंगी तथा प्रधानमंत्री के उस अपील की, कि हम न तो थकेंगे, न,हारेंगे, न टूटेंगे बल्कि सतर्क रहते हुए बचेंगे भी और आगे बढ़ेंगे भी, उसको हर स्तर पर साकार करेंगे।