निजाम खान
जिला दंडाधिकरी सह उपायुक्त श्री गणेश कुमार (भा. प्र. से.) के द्वारा जानकारी दिया गया है कि
दिनांक- 13/05/2020 को अपराहन 3:30 बजे अन्य राज्य में फंसे जामताड़ा जिला के कुल 85 अप्रवासी मजदूरों/अन्य लोग रेलमार्ग द्वारा कोयंबठुर से बोकारो स्टील सिटी रेलवे स्टेशन आने की सूचना प्राप्त हुई है।
उक्त संबंध में फंसे लोगों को बोकारो स्टील सिटी रेलवे स्टेशन से जामताड़ा जिला सकुशल वापस लाने हेतु श्री आशुतोष कुमार सिंह , अंचल निरीक्षक, जामताड़ा, मो. नंबर- 70047 30175 को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है तथा निर्देश दिया गया है कि दिनांक- 13/05/2020 के पूर्वाहन में बोकारो स्टील सिटी रेलवे स्टेशन हेतु प्रस्थान करना सुनिश्चित करेंगे।
बोकारो स्टील सिटी रेलवे स्टेशन में पहुंचकर सर्वप्रथम सभी अप्रवासी मजदूरों की विवरणी संलग्न प्रपत्र में प्रखंड वार संधारित करेंगे तथा अभिलंब व्हाट्सएप के माध्यम से गोपनीय शाखा, जिला परिवहन पदाधिकारी ,सिविल सर्जन तथा संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही मजदूरों को उन्हें अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचाने हेतु संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
उपायुक्त ने कहा है कि रात्रि 10:00 बजे के बाद अप्रवासी मजदूरों/छात्रों एवं अन्य व्यक्तियों के वापस लौटने की स्थिति में उन्हें (नारायणपुर /कर्माटांड़ को छोड़कर) जामताड़ा स्थित जेबीसी क्वॉरेंटाइन सेंटर में ही रात भर के लिए रखा जाए एवं उन्हें आवश्यकता अनुसार मूल भूत सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए दूसरे दिन उन लोगों का स्क्रीनिंग कराया जाए एवं उन्हें उनके घर या quarantaine centre पहुंचाया जाए।
सिविल सर्जन, जामताड़ा को उपायुक्त के द्वारा निर्देश दिया गया है कि आने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य जांच करने हेतु प्राप्त सूची के अनुसार चिकित्सक टीम की प्रतिनियुक्ति करेंगे तथा मजदूरों की निर्धारित जॉन – रेड/ऑरेंज/ ग्रीन के अनुसार उन्हें क्वॉरेंटाइन करने हेतु आवश्यक निर्देश देना सुनिश्चित करेंगे।
उपायुक्त द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी, जामताड़ा को कहा गया है कि एक छोटे वाहन एवं अप्रवासी मजदूरों को लाने हेतु तीन बस उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही सिविल सर्जन ,जामताड़ा से समन्वय स्थापित कर उक्त सभी वाहनों की यात्रा से पूर्व एवं यात्रा के उपरांत सैनिटाइज करना सुनिश्चित करेंगे एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करेंगे ।
किसी भी प्रकार की समस्या होने पर संबंधित पदाधिकारी/ दंडाधिकारी अविलंब अनुमंडल पदाधिकारी ,जामताड़ा सह वरीय प्रभारी, मो. नंबर- 8709150220 को इसकी सूचना देंगे एवं अनुमंडल पदाधिकारी, जामताड़ा द्वारा इसका सतत् पर्यवेक्षण करेंगे एवं कोई भी समस्या होने पर उसका समाधान /यथोचित मार्गदर्शन देना सुनिश्चित करेंगे।
पुलिस अधीक्षक, जामताड़ा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के साथ आवश्यकतानुसार अपने स्तर से पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का कष्ट करेंगे।