सीएसपी नाला में सोशल डिस्टेंगसिंग का उड़ रही धज्जियां
रिपोर्ट,
युद्ध पति ख़ां,
नाला/जामताड़ा
नाला प्रखंड अंतर्गत थाना के सामने CSP NALA स्थित हैं ।ग्राहकों द्वारा सामाजिक दुरी का पालन करते नहीं देखने को मिला। सामाजिक दुरी का घज्जिया उड़ा दिया जा रहा है।
बताते चलें कि SBI NALA के सामने ही है फिर भी नियमों को उलंघन करके आदमी खड़ा हुआ है। CSP के प्रबन्धक को पूछे जाने पर बताया कि आदमीयों को बार-बार बोलने के बाबजूद भी नियमों को भंग कर रहा है।