*राष्ट्र संवाद नजरिया:कोरोना के महायुद्ध में योद्धाओं के साथ राष्ट्र संवाद*
डॉक्टर्स ,पुलिसकर्मी ,सफाई
कर्मी बैंक कर्मी मीडियाकर्मी की जिम्मेदारियां इस वक्त इस वक्त सबसे ज्यादा जोखिम और चुनौती भरी है कोरोना के खिलाफ महायुद्ध के पूर्ण बंदी में सरकार के दिशा निर्देशों के पालन से लेकर जिला प्रशासन के सारे काम पदाधिकारीयों की मदद से चल रहे हैं वही पूर्वी सिंहभूम को ग्रीन जोन में बनाए रखने में डॉक्टर्स के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है संदिग्धों को चिन्हित स्थानों पर पुलिस की मदद से पहुंचाने की व्यवस्था डॉक्टर कर रहे हैं ऐसे में अगर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का काम कोई कर रहा है तो वह अक्षम्य अपराध है
*राष्ट्र संवाद की पहल:डॉक्टर, नर्स, पुलिस बल मीडियाकर्मी व जरूरी सामानों की आपूर्ति करने वाले कार्यकर्ता सफाई कर्मी ,और लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को राशन सामग्री उपलब्ध कराने वाले सभी नायक हैं ये कहीं भी मिले इनका स्वागत जरूर करें*