*बड़ी कार्रवाई …….19 दुकान निलंबित ,30 दुकानों को स्पस्टीकरण ,4 दुकानों पर प्राथमिक दर्ज* ।
*जमशेदपुर* ….पूर्वी सिंहभूम जिले में *अनियमिता करने वाले जन वितरण प्रणाली के दुकानदार के खिलाफ विभाग ने बड़ी कार्रवाई किया*
=======================
*विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी नवीन कुमार ने कहा कि* 4 जन वितरण प्रणाली के दुकान दार के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कराई गई हैं ,19 दुकानों को निलंबित किया गया है , 30 दुकानों को स्पस्टीकरण पूछा गया हैं । लगातार उड़न दस्ता और विभाग के पदाधिकारी द्वारा जांच की जा रही हैं, विभागीय आदेश के अनुसार सभी दुकानों पर शिक्षक और दंडाधिकारी नियुक्त किया गया है,…जिले में खाद्यान की वितरण काफी अच्छी है अनियमिता मिलने पर कार्रवाई की जा रही हैं ।
https://youtu.be/0AU8OtSNonM