कुंडहित में प्रखंड कार्यालय में हुआ शांति समिति का बैठक।
कुंडहित/ जामताड़ा
अब्दुल रज्जाक की रिपोर्ट ।
आज कुंडहित में शांति समिति की बैठक हुई जिसमें से उपस्थित कुंडहित प्रखंड विकास पदाधिकाबीरी ,कुंडहित थाना प्रभारी देवेश कुमार भगत ,कुंडहित समुदाय स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी दीपशिखा रामानी और शांति समिति की सदस्यगण उपस्थित थे । जिसमें से मुख्य बातों पर चर्चा की गई जिसे कोरोना से कैसे छुटकारा मिले और कॅरोना बीमारी के चलते जो भेदभाव हो रहा है उसे दूर करने का सुझाव पर चर्चा हुआ । जो समाज में जाति की तबके से भेदभाव किया जा रहा है उस पर भी चर्चा हुआ और सभी ने अपना अपना प्रस्ताव रखा। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि कुंडहित कोरानटाईन सेंटर बढ़ाने की सरकार से आदेश मिला है और हम लोग बनाएंगे और जगह को चिन्हित कर रहे हैं और कुंडहित से जो छात्र और मजदूर दूसरे राज्य में फंसे हैं और उनकी संख्या लगभग 600 है । पूरे जामताड़ा जिले में लगभग 10,000 छात्र और मजदूर दूसरे राज्य में फंसा है सरकार लेन की प्रयास कर रही है और बताया कि जो लोग भेदभाव कर रहे हैं भेदभाव न करें सामाजिक दूरी बनाए रखें । कुंडहित कॅरोना टाईन में जितने भी लोगों का रखा गया था ।सब का सैंपल भेजा गया था और जिसका परिणाम नेगिटिव आया है और उसे घर आज भेज दिया जाएगा ।
कुंडहित अस्पताल के प्रभारी ने बताया कि कोरानटाईन में जितने लोग रहते हैं सभी सेंपल जांच के लिए भेजा गया था उसमें से जितना रिपोर्ट आया है सबका नेगेटिव आया है और और इससे बड़ी खुशी की बात है विक्रमपुर के मरीज कि माता-पिता और दोस्त रिपोर्ट भी नेगेटिव आया है
मोहम्मद रफीक हुसैन प्रशासन के सामने अनुरोध है कि जो कोरणा जैसे बीमारी जो आया है जो जाति के भेदभाव हो रहा है किसी गांव के होकर दवाई लाने या कुछ जरूरत सामान चीज लाने के लिए जा रहे तो गांव वाला सड़क पर बेरिकेट लगा दिया गया है और गांव वाला जाति पूछ कर आने जाने दे रहा है। कुंडहित प्रखंड में कोई भेदभाव नहीं होता है मैं अनुरोध करूंगा कि जल्द से जल्द प्रचार के माध्यम से जाती के भेद भाव दूर किया जाए।
शांति कमेटी के मेंबर पूर्णिमा धर ने खंड विकास अधिकारी के प्रशासन से कुंडहित गर्ल स्कूल में जो कोरानटाईन सेंटर है उसे दूसरे जगह होना चाहिए था क्योंकि गांव के अंदर है ।बाजार में सब्जी वाला दूध वाला नहीं आ रहा है कि जो लोग कॅरोना बीमारी से डरे हुए हैं उसे प्रचार-प्रसार के माध्यम से डर को दूर किया जाए।और कुंडहित मुख्या बाजार में सब्जी की दुकान खोल जाय ।
नाला एसडीपीओ मनोज झा बताया कि जहां भी ऐसा जाति का भेदभाव हो रहा है और किसी गांव से आने -जाने नहीं दे रहा है तुरंत इन्फॉर्म करें उस पर कार्रवाई की जाएगी।
कुंडहित थाना के प्रभारी ने बताया कि कोरोणा मरीज के माता और पिता और दोस्त का रिपोर्ट नेगेटिव आया है उन्हें बड़ी खुशी की बात है और जहां भी भेदभाव हो रहा है। तो तुरंत सूचित करे । गांव के मुख्य सड़क से आने-जाने से ना रोके किसी दुकान राशन दुकान राशन नहीं दे रहा है तो प्रशासन को जरूर सूचित करें बताया गया कि लोग हमें के साथ दें हम लोगों के साथ हैं और आज हम लड़ रहे हैं कॅरोना से और जित हासिल हो गि।