लंदन. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और उनकी मंगेतर कैरी साइमंड्स को पहला बच्चा हुआ है. लेकिन ब्रिटिश पीएम का ये पहला बच्चा नहीं है. बोरिस जॉनसन का लंबा चौड़ा परिवार रहा है. इतना बड़ा की आधिकारिक तौर पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के कितने बच्चें हैं इसकी पुष्टि तक नहीं की जा सकी है.
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के अब तक छह बच्चे हैं. हालांकि कहा जा रहा है कि उनका एक और बच्चा भी हो सकता है. सातवें बच्चे को लेकर कोई पुष्ट जानकारी नहीं है. बोरिस जॉनसन की उलझी हुई प्रेम कहानी और दो शादियों मे उनके छह बच्चों की जानकारी तो है. लेकिन ये आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है कि उनके कितने बच्चे हैं.
ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन की दोनों शादियां उनके लव अफेयर की वजह से टूटीं. ये अपनेआप में हैरतअंगेज बात है कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री के कितने बच्चे हैं इसका आधिकारिक आंकड़ा नहीं है, लेकिन दरअसल हालात ऐसे ही हैं.
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और मरीना व्हीलर के 4 बच्चे हैं. दोनों 2018 में अलग हो गए थे. इनके चार बच्चों में 26 साल की लारा लैटिस, 24 साल का मिलो आर्थर, 22 साल के कैसिया पीचेस और 20 साल के थियोडोर अपोलो हैं.
बोरिस जॉनसन की एक पांचवी बच्ची है. पांचवी बच्ची का नाम है स्टेफनी मैकिनटायर. आर्ट कंसलटेंट हेलेन मैकिनटायर के साथ बोरिस जॉनसन के अफेयर से स्टेफनी मैकिनटायर का जन्म हुआ. बताया जाता है कि इस अफेयर की वजह से बोरिस जॉनसन दो बच्चों के बाप बने.
बोरिस जॉनसन की पहली शादी एलेग्रा मोस्टिन ओवेन के साथ हुई थी. दोनों की मुलाकात ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ने के दौरान हुई थी 1987 में दोनों ने शादी कर ली. लेकिन 1993 में दोनों का तलाक हो गया. 2004 में पता चला कि बोरिस जॉनसन का एक पत्रकार पेट्रोनेला व्याट के साथ अफेयर चल रहा है. इसके बाद 2006 में उनके एक और अफेयर की जानकारी दुनिया को मिली. उस वक्त वो एक पत्रकार अन्ना फजैकर्लै के साथ रोमांस में डूबे थे.
2018 में उनके पूर्व टोरी कम्यूनिकेशंस की चीफ कैरी साइमंड्स के साथ संबंधों की बात पता चली. बाद में दोनों एकसाथ रहने लगे. कैरी साइमंड्स को बोरिस जॉनसन स पहला बच्चा हुआ है. लेकिन बोरिस जॉनसन का ये छठा बच्चा है या सातवां, कहना मुश्किल है.