चंडीगढ़: कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने बुधवार को यहां राज्य में लॉकडाउन को दो हफ्ते तक और बढ़ाने का ऐलान किया. दो हफ्ते के बाद हालात को मद्देनजर रखते हुए लॉकडाउन पर आगे फैसला किया जाएगा. बता दें कि अभी पंजाब में 1 मई तक कर्फ्यू/लॉकडाउन घोषित है.
एक अन्य बड़ी घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि राज्य में जारी कर्फ्यू में सुबह 7 बजे से 11 बजे तक ढील दी जाएगी. सुबह दी जा रही ढील के दौरान सभी रजिस्टर्ड दुकानों को खोला जा सकेगा. हालांकि माल में स्थित दुकानें नहीं खुलेंगी. दुकानों को आधे वर्करों के साथ सुबह 7 से 11 बजे तक खोला जा सकेगा. शॉपिंग माल खोलने की इजाजत नहीं रहेगी. इस दौरान सैलून आदि नहीं खोले जा सकेंगे. इस दौरान ई-कॉमर्स कंपनियां जरूरी सामानों की सप्लाई पहले की तरह जारी रख सकेंगी.
बता दें कि राज्य कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 350 के करीब पहुंच गई गई है, जबकि अभी तक इस महामारी से राज्य के 19 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. जालंधर जिले में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. राज्य में कोरोना की इस बढ़ती रफ्तार को देखते हुए ही राज्य सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है.