निजाम खान
*जामताड़ा जिले के नाला प्रखंड में बनाए गए Quarantine सेंटर में एक कोरोना मरीज की हुई पुष्टि:- उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.)*
जामताड़ा जिले में कुल दो कोरोना मरीज की संख्या हो गई है…..
*मरीज को Quarantine सेंटर से डेडीकेटेड Covid-19 हॉस्पिटल ओल्ड एज होम उदल बनी के आइसोलेशन वार्ड में किया गया शिफ्ट:- उपायुक्त जामताड़ा*
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी गई कि नाला प्रखंड के Quarantine सेंटर में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की जानकारी के पश्चात उक्त व्यक्ति को बेहतर ईलाज के लिए डेडीकेटेड Covid-19 हॉस्पिटल ओल्ड एज होम उदल बनी के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया।
ज्ञात हो कि मरीज पश्चिम बंगाल के कोलकाता से बिहार के बांका जाने के क्रम में मिली सूचना के पश्चात नाला क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था।
उपायुक्त जामताड़ा द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर जानकारी दी गई कि 17 अप्रैल के शाम को चार युवक के साथ कार से जामताड़ा क्षेत्र में घुसा था। पुलिस ने चेकिंग के दौरान रोका था और उन्हें वापस बंगाल भेज दिया था। इसके बाद 18 अप्रैल को युवक अपने चार दोस्तों के साथ पैदल आ रहा था। फिर पुलिस ने पांचों को Quarantine सेंटर भेज दिया।
इसके बाद पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति के साथ उक्त Quarantine सेंटर से चार अन्य लोगों का भी सैंपल एमजीएम जमशेदपुर भेजा गया था। एक युवक को छोड़कर चार अन्य की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। फिलहाल जिस Quarantine सेंटर में पॉजिटिव मरीज रह रहा था। वहां 35 अन्य लोगों को रखा गया है सभी का सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा। साथ ही उक्त Quarantine सेंटर को 200 मीटर के रेडियस तक सील कर दिया गया है एवं सभी संबंधित स्थानों को सैनिटाइजर किया जा रहा है।
रिपोर्ट के आने बाद अब तक कोरोना से संबंधित कोई भी प्राथमिक लक्षण मरीज में नही दिखा हैं। साथ ही वर्तमान समय में मरीज की स्थिति बिल्कुल स्थिर बनी हुई है।
*ऐसे में आप सभी से आग्रह है कि बिना पैनिक हुए जिला प्रशासन का सहयोग करें :- उपायुक्त जामताड़ा*
उपायुक्त जामताड़ा ने सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि बंगाल की सीमा पर विशेष चौकसी बरतने की जरूरत है। साथ ही नाला क्षेत्र में सभी जनप्रतिनिधियों से अपील किया गया है कि पिछले 10 दिनों में जितने भी लोग बंगाल से आए हैं उनकी जानकारी उपलब्ध कराई जाए।