निजाम खान
*क्वारांटिन सेंटर में क्वारांटिन अवधि पूर्ण होने के उपरांत अवांछनीय हरकत करने वालों पर होगी कार्रवाई:-उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.)*
उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) ने बताया कि ऐसी सूचनाएं मिल रही है कि कतिपय लोगों के द्वारा क्वारांटिन सेंटर में क्वारांटिन अवधि पूर्ण होने के उपरांत सेंटर में अवांछनीय हरकत जैसे कि अनुशासनहीनता, खाना ना खाना, भागने का प्रयत्न, कतिपय धमकी देना। जिससे क्वारांटिन सेंटर में समस्या उत्पन्न हो रही है।
इन सब स्थिति से निपटने के लिए उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा कार्यपालक पदाधिकारी,नगर पंचायत जामताड़ा एवं नगर परिषद मिहिजाम को निर्देश दिया कि क्वारांटिन सेंटर में वैसे व्यक्तियों जो इस तरह की अवांछनीय हरकत कर रहे हैं उन्हें चिन्हित करते हुए साक्ष्य के साथ प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं।
ज्ञात हो कि जामताड़ा जिले में कोविड 19 महामारी से निपटने को लेकर जिले भर में विभिन्न स्थानों पर क्वारांटिन सेंटर बनाया गया है जहां पर दूसरे राज्यों तथा बाहर से आए हुए लोगों को चिकित्सकीय देखभाल में क्वारांटिन करके रखा जा रहा है। सेंटर में क्वारांटिन किए गए लोगों को खाने पीने रहने आदि कि निःशुल्क व्यवस्था कि गई है। बावजूद इसके कुछ असामाजिक प्रवृति के लोगों के द्वारा सेंटर पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मी सहित अन्य कर्मी के साथ बदतमीजी किया जाना साथ ही बेवजह डिमांड करना जो की न्यायोचित प्रतीत नहीं होता है। वहीं कुछ लोगों के द्वारा स्वास्थ्य जांच कराने से इंकार करने की सूचना मिली।