निजाम खान
*सेटेलाइट के माध्यम से होम क्वॉर्टिन में रह रहे लोगो की निगरानी करेगा जिला प्रशासन*
*फूड डिस्ट्रीब्यूशन और क्वारंटाइन सेंटर की निगरानी भी सेटेलाइट के माध्यम से करने की योजना*
कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए पूर्वी सिंहभूम जिले में अन्य राज्यों अथवा विदेशों से आए लगभग 16000 लोगो को होम और संस्थागत क्वारंटाइन किया गया है। वहीं प्रशासन को मिली सूचना से यह ज्ञात हो रहा है कि होम क्वॉरंटाइन किए गए लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे है ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा होम अथवा इंस्टीट्यूशन क्वॉरंटाइन किए गए लोगों की 24 घंटे निगरानी के लिए एसजीएल इसरो टेलिमेटिक लिमिटेड के सहयोग से सेटेलाइट के माध्यम से किया जाएगा। एस जी एल इसरो टेलीमेटिक लिमिटेड द्वारा एक सॉफ्टवेयर विशेष कर होम और इंस्टीट्यूशन क्वॉरंटाइन में रह रहे लोगों की निगरानी के दृष्टिकोण से विकसित किया जा रहा है। इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से होम और इंस्टीट्यूशन क्वॉरंटाइन किए गए लोगो की जिओ टैगिंग कर जिला नियंत्रण कक्ष में लगे टीवी स्क्रीन पर निगरानी की जाएगी। इससे क्वॉरंटाइन किए लोग द्वारा नियमों के उलंघन पर त्वरित कार्रवाई की जा सकेगी। वहीं जिले में फूड डिस्ट्रीब्यूशन के स्थानों की भी निगरानी इसके माध्यम से की जाएगी। यह व्यवस्था कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए मील का पत्थर साबित होगा। वर्तमान में जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत है, जो भी शिकायत एवं सूचना प्राप्त होती है उसका त्वरित निष्पादन किया जा रहा है जिसके लिए एक अलग टीम गठित की गई है।