दंडाधिकारी के आदेश से दो व्यक्ति हुआ गिरफ्तार और एक बाइक जप्त ।
अब्दुल रज्जाक की रिपोर्ट
कुंडहित /जामताड़ा
हल्दीडीह चेक नाका पर दो व्यक्ति को किया गिरफ्तार और एक मोटरसाइकिल हुआ जप्त दंडाधिकारी ने बताया कि हल्दी चेक नाका पर पुलिस पदाधिकारी के साथ मेरा ड्यूटी था। कुंडहित के तरफ से एक मोटरसाइकिल आ रहा था जिसमे दो व्यक्ति सवार था। हल्दी चेक नाका पर रोका गया और पुलिस पदाधिकारी ने पूछताछ की पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया । सोशल डिस्टेन और लॉक डाउन उल्लघंन करने के कारण दोनों व्यक्ति को किया गिरफ्तार और मोटरसाइकिल नंबर JH04N-0476 को किया जप्त । पूछने पर चालक और सवार अपना नाम पोलू कुमार उम्र 24 वर्ष धनेज खिरहर उम्र 32 वर्ष ग्राम -पलसिया थाना -जरमुंडी जिला- दुमका बताया गया।
दोनों व्यक्ति के पर कांड संख्या -24/20 धारा- 188/269/ और 290 लगाया गया।