निजाम खान
उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार(भा.प्र.से.) ने असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आशा एक्का को निर्देश दिया गया कि जिले में उपलब्ध चिकित्सकों, स्टाफ नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, एएनएम, आयुष चिकित्सकों इत्यादि की सूची 2 दिनों में उपलब्ध करावे।
साथ ही उपायुक्त जामताड़ा द्वारा चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे निर्देशित करेंगे कि उनके द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी एवं झोलाछाप चिकित्सकों को इस हेतु जागरूक किया जाए कि यदि उनके पास सर्दी, खांसी एवं बुखार से ग्रसित कोई व्यक्ति आता है तो वे जिला प्रशासन को तुरंत सूचित करें, नहीं तो उनके विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/ सभी अंचल अधिकारी को उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार ने निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत झोलाछाप चिकित्सकों को इस हेतु जागरूक किया जाए कि यदि उनके पास सर्दी, खासी एवं बुखार से ग्रसित कोई व्यक्ति आता है तो वे जिला प्रशासन को तुरंत सूचित करें नहीं तो उनके विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।