श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एक घर में छिपे आतंकवादियों की आज सुबह से आतंकवादियों और भारतीय सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ जारी है. जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने दो से तीन आतंकियों को घेर रखा है. बताया जा रहा है कि एक घर में छिपे आतंकवादियों की तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबल भी फायरिंग कर रहे हैं.दोनों ओर से फायरिंग की जा रही है. अभी तक किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में आज सुबह 6:30 बजे से मुठभेड़ तब शुरू हुई जब 44 राष्ट्रीय राइफल्स और विशेष अभियान समूह एक तलाशी अभियान पर निकला था, इस दौरान आतंकवादियों की तरफ से फायरिंग की गई.बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ आतंकी शोपियां के गांव डियारू में छुपे हुए हैं. जानकारी के आधार पर भारतीय सुरक्षाबलों ने डियारू गांव को चारों आरे से घेर लिया है. खुद को घिरता देख आतंकवादी एक घर में छुप गए और वहां से फायरिंग शुरू कर दी.
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एक घर में छिपे हैं आतंकवादी, सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ जारी
Previous Articleदेश में 13 हजार पार कर गया कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा
Next Article गर्मी से भीं कोरोना संक्रमण में कमी नहीं: आईसीएमआर