जमशेदपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
सौरभ कुमार सिंह/ प्रमोद मिश्रा
जमशेदपुर पुलिस ने एक बार फिर से जमाती को पकड़ा है, जो लोग जमशेदपुर में प्रशासन द्वारा कहे जाने के बावजूद खुद की जांच नहीं करा रहे थे. गुप्त सूचना मिलने के बाद गोलमुरी पुलिस के साथ भारी संख्या में सुरक्षाबलों और स्वास्थ्य कर्मचारियों की टीम ने गोलमुरी स्थित टिनप्लेट मसजिद (गोलमुरी काली मंदिर से बारीडीह जाने वाले रास्ते के बीच) में धावा बोला और सात जमातियों को वहां से पकड़ा. इन सारे सात लोगों का संबंध दिल्ली के मरकत से था, जिनको पकड़कर ले जाया गया और उनको क्वारंटाइन में रखा गया. उनका सैंपल लिया गया है और उनके स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. इसके अलावा करीब 15 लोगों को यहां से पकड़ा गया है, जो लोग सोशल डिस्टेंसिंग को नहीं मानते हुए मसजिद में एक साथ नमाज पढ़ रहे थे. यह कार्रवाई दोपहर करीब दो बजे की गयी.