निजाम खान
*पोएला बैसाख के शुभ अवसर पर उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) ने जिले वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दिए हैं।*
*उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार(भा.प्र.से.) ने बांग्ला समाज के लोगों से अपील किया है कि कोरोनावायरस के संक्रमण के प्रसार को देखते हुए पोएला बैसाख पर्व अपने घरों में रहकर ही मनावे साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन भी करें और लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करें।*
उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार(भा.प्र.से.) ने बताया कि पोएला बैसाख सुख समृद्धि और खुशहाली का पर्व है। वैशाख का पहला दिन यानी बंगाल के नए वर्ष का प्रारंभ। बंगाला में एक दूसरे को शुभ नव वर्षों कहते हुए देखना और सुनना एक सुखद अनुभव है।
उनके चेहरे की ताजगी, मुस्कुराहट और प्रेम अनायास ही सब कुछ कह देता है।नव वर्ष यानी प्रफुल्लता, उत्साह, आत्मीयता और आशा का पर्व है।
उपायुक्त जामताड़ा ने बताया कि इस बार 14 अप्रैल को मंगलवार के दिन पडा है पहला वैशाख। आमतौर पर 14 या 15 अप्रैल को ही यह पड़ता है। पिछले साल 15 को पड़ा था।अगले साल भी 15 को ही पड़ेगा।
पोएला बैसाख का दिन बंगाल और बंगाली समुदाय के व्यापारियों और दुकानदारों के लिए नया खाता शुरू करने का दिन होता है। उनकी कोशिश रहती है कि पिछला सारा हिसाब-किताब अंतिम स्थिति में पहुंच जाए। बकाया इत्यादि ले लिया जाए और फिर नए खाते में नया हिसाब-किताब शुरू हो। लेकिन कई बार यह संभव नहीं हो पाता तो वे पुराने हिसाब को नए खाते में दर्ज कर लेते हैं। लेकिन इसके पहले नए खाते की पूजा होती है।
उन्होंने कहा कि लगभग सभी घरों में भी लक्ष्मी- गणेश का पूजन होता है और घर के लोग खुद तो स्वादिष्ट व्यंजन का आनंद लेत ही हैं, एक-दूसरे के घर भी भिजवाते हैं।
मिठाइयों में रसगुल्ला और संदेश के अलावा रसमलाई, बेक्ड रसगुल्ला, खीरकदम, रबड़ी, दूध की मलाई से बनी मिठाइयां, चंद्रकला, चमचम और विशेष तौर पर बना लेंग्चा आदि प्रसाद के रूप में रखे जाते हैं।