जमशेदपुर विरसानगर थाना अंतर्गत वैकुंठ नगर में जनमोर्चा महिला अध्यक्ष ब्यूटी तिवारी के घर से कोरोनावायरस के दौरान जरूरतमंदों के बीच उपलब्ध कराई जाने वाली खाद्य सामग्री की चोरी बिरसा नगर थाने में तिवारी ने मामला दर्ज कराते हुए कहा है कि जरूरतमंदों के बीच मैं सेवा भाव से भोजन सामग्री वितरण का कार्य लगातार जारी रखा था रात में घर जाने के बाद चोरों ने दरवाजा तोड़कर खाद्य सामग्री की चोरी की है पुलिस मामले की जांच कर रही है श्रीमती तिवारी ने कहा है कि घर के अन्य सामान बिल्कुल सुरक्षित है सिर्फ दरवाजा टूटा हुआ है
महिला नेत्री ब्यूटी तिवारी के घर चोरी पुलिस जुटी जांच में
Previous Articleदलित क्रांति एवं शांति के मसीहा
Next Article बैसाखी पर दिखा हुकुमनामा एवं सरकारी आदेश का असर