वैश्विक महामारी, कोविड19 के कारण पूरे देश में संपूर्ण लॉक डाउन की स्थिति में रोज कमाने खाने वाले फुटपाथ दुकानदारों की स्थिति को देखते हुए शिक्षित बेरोजगार मांगला हॉट दुकानदार संघ ने अपने जरूरतमंद फुटपाथ पर स्वरोजगार करने वाले दुकानदारों के बीच खाद्य सामग्री वितरित करने का निर्णय लिया था जिसे आज सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया। मंगला हाट के 331 दुकानदारों को इस विकट परिस्थिति में होम डिलीवरी के माध्यम से सहायता पहुंचाई गई । इस मानवीय कार्य को पूरा करने में संघ के अध्यक्ष साहीआदिल महामंत्री विनोद कुमार के अलावा शेख अख्तर, कन्हाई पुष्टि, हैप्पी सिंह, राजन सिंह, पप्पू, लाडला, राजेश, प्रेम, मिथुन, मुर्शीद, भोलू, आजाद, सोनू एवं रफीक ने अपना योगदान दिया